Delhi News: दिल्ली में अगले साल के शुरू में चुनाव हैं और उससे ठीक पहले दिल्ली सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों के लिए एक अहम घोषणा की है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब दिल्ली की 1731 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली मीटर के लिए डीडीए से एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी। यही नहीं, अगले 3 महीनों तक बिजली के अस्थायी कनेक्शन का चार्ज भी कम होगा और जेनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। तो जब भी चुनाव का समय आता है, केंद्र या राज्य सरकारें ऐसी घोषणाओं की झड़ी लगा देती हैं। इनसे कच्ची कॉलोनियों के बाशिंदों को बेशक कई राहतें मिलती हैं, लेकिन क्या इन कॉलोनियों में वाकई वैसी सुविधाएं हैं जिनकी बदौलत इन्हें पक्की कॉलोनियों जैसा माना जाए?