Kejriwal के 'शीशमहल' विवाद के बीच देखिए Delhi का 500 साल पुराना असली Sheesh Mahal

  • 7:01
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Delhi History: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री का बंगला कथित शीशमहल पर जमकर राजनीति हुई. आरोप लगे कि दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर करोड़ों खर्च किए, लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में असली ऐतिहासिक शीशमहल कहां है? कभी उपेक्षा का शिकार ऐतिहासिक शीशमहल के जीर्णोद्धार का काम दो साल पहले DDA और ASI ने शुरु किया था. इसके आसपास पानी भरा रहता था और शीशमहल के अंदर मिट्टी और गाद भर गई थी. लाखौरी ईंट और चूने पत्थर से बनी इस इमारत की मरम्मत का काम आसान नहीं था, लेकिन अब इसे पूरी तरह से जीर्णोद्धार कर दिया गया है. साथ ही मुगलकालीन शालीमार बाग को भी पुराने स्वरूप में लाया गया है. यहां दो कैफ़े भी बनाए गए हैं, ताकि घूमने के लिए जो लोग आए वो यहां बैठ सकें, 

संबंधित वीडियो