Delhi DDA Golf Course: Dwarka Golf Course भारत का सबसे लंबा गॉल्फ कोर्स बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन हफ्ते भर पहले दिल्ली के LG Vinai Kumar Saxena ने किया. भारत में पहला गॉल्फ कोर्स Cricket और Football से भी पहले 1829 में आया. लेकिन इस गॉल्फ कोर्स की वजह से माना जा रहा है कि Elite माना जाने वाला खेल अब आम लोगों की पहुंच में होगा और तक यहां से ओलिंपिक का रास्ता खुलने की भी उम्मीद होगी.