Baba Chaitanyananda News: तिहाड़ जेल में बंद 'डर्टी बाबा' स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थ सारथी) के बहरूपिया मॉडल का डरावना राज खुला! 20 सालों में नाम, पता, चोला बदलकर अपराध किए—पहले सफेद पोशाक में साधु वेश (श्रृंगेरी शारदा पीठ), फिर लाल चोला (पीठ जॉइन के बाद), भगवा वस्त्र (गिरफ्तारी तक), और अब जेल में टी-शर्ट-लोवर! ऑपरेशन इच्छाधारी में पुलिस जांच से फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट, यौन शोषण, ब्लैकमेल, हनीट्रैप और गुप्त कैमरे का खुलासा।