Chaitanyanand Case: विजयादशमी हर साल आती है हम बुराई के प्रतीक रावण का पुतला हर साल जलाते है । अच्छाई की जीत का उत्सव मनाते है लेकिन कुछ रावण कभी नहीं जलते कभी नहीं मरते वो समाज का हिस्सा बनकर जिंदा रहते हैं । ऐसे एक रावण का नाम है चैत्यानंद सरस्वती जो दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ओएफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च का मैनेजर भी था डायरेक्टर भी था और वाइस चांसलर भी..17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार ये बाबा बड़ी पवित्र जगह पर बैठा था । क्योंकि वो जिस इंस्टीट्यूट का वाइस चांसलर था वो शृंगेरी श्रद्धा पीठ से संचालित होता है । शृंगेरी का शारदा पीठ ही इस इंस्टीट्यूट का वास्तविक मालिक है लेकिन हैरानी की बात ये है की गुनाह सामने आने के बाद ये बाबा करीब पचास दिन तक फरार रहा । 27 सितम्बर को उसकी गिरफ्तारी हुई । इसके बाद भी शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य ने कोई बयान नहीं दिया । #chaitanyanandcase #dirtybaba #vccontroversy #shankaracharyauniversity #sexualharassment #religiousscandal #khabronkikhabar #breakingnews #hindunews #ashramcontroversy