Delhi Ashram Case: दिल्ली का स्वामी चैतन्यानंद...जिसके बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं...जिसके बारे में पता चल रहा है कि वो एक नंबर का फर्ज़ी था...छेड़छाड़ का आरोपी है...लोगों को बेवकूफ़ बनाने के नए-नए तरीके अपनाता था...एनडीटीवी पर हम इस बाबा को लेकर लगातार नए खुलासे कर रहे हैं...एक बार फिर इसकी नई करतूतों को आपके सामने ला रहे हैं...बाबा को बारे में जो नए सबूत आए हैं, उनसे पता चलता है कि वो एक बहरूपिया भी था...एफि़डेविट यानी हलफ़नामे तक झूठे बनवाता था....