रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज सुबह वह लेह पहुंचे. राजनाथ सिंह LAC पर सुरक्षा हालातों का जायजा लेंगे और जवानों से मिलेंगे. वह फॉरवर्ड एरिया में जवानों से मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी लेह पहुंचे थे. उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी थे.