Leh Ladakh Violence: लद्दाख में 24 सितंबर को हुई भीषण हिंसा ने पूरे देश को हिला दिया। लेह में हुए इस बवाल में 4 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा घायल हुए। एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक, जो कभी लद्दाख के ‘हीरो’ कहे जाते थे, अब हिंसा भड़काने के आरोपों में घिर गए हैं और जेल में हैं। आखिर कैसे बदली उनकी छवि? उनकी असली मांगें क्या थीं? और लेह हिंसा की पूरी कहानी क्या है? देखिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में।