झारखंड के गुमला में CRPF के एक जवान ने चुनावी ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी लियोनार्ड लाकड़ा की जान बचा ली. ड्यूटी के दौरान ही अचानक लाकड़ा बेहोश हो गए और उनकी नाक और मुंह से ख़ून निकलने लगा. इसी बूथ पर ड्यूटी में तैनात CRPF के जवान अनिल शर्मा ने लाकड़ा को अपने कंधों पर उठाकर करीब तीन किलोमीटर दूर करीब स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. लाकड़ा का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो उनकी जान बचाना मुश्किल में पड़ सकती थी.