पाकिस्तानी युवती से विवाह करने वाले CPRF के जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है...मुनीर अहमद ने बिना मंजूरी के पाकिस्तानी युवती से विवाह किया, साथ ही वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से उसे घर पर रखा...मुनीर अहमद की इस हरकत को सर्विस कंडक्ट का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरनाक माना गया है...