Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश

  • 22:32
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

Agra Illegal Conversion Case: बात सिर्फ धर्मांतरण या छांगुर गिरोह की नहीं है...बात सिर्फ ये भी नहीं है कि...यूपी पुलिस ने छांगुर जैसे ही एक और धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया है...बात इससे कहीं आगे की है...आज हम आपको बताएंगे क्यों ऐसी खबरों को देखने के बाद आपको सचेत रहना चाहिए...क्योंकि ये बात हम नहीं कह रहे हैं...ये बात उन माता-पिता की तरफ से आई है...जिनकी बेटियों का धर्मांतरण हुआ है...जब आगरा की दो बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई... तब पुलिस ने पता लगाया कि हिंदू लड़कियों को कनवर्ट करने का पूरा सिंडिकेट एक्टिव है... ऐसा कहा जा रहा है कि अभी तो सिर्फ झांकी सामने आई है...और इस झांकी को देखने के बाद लग रहा है कि..जो परिवार इसकी चपेट में आए हैं, उनकी हालत बेहद खतरनाक है...आप ये रिपोर्ट देखिए, फिर आगे की बात करते हैं. 

संबंधित वीडियो