Delhi के Navy और CRPF School को मिली बम होने की धमकी, मचा हड़कंप | DELHI BREAKING NEWS

  • 2:22
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

Delhi News: दिल्‍ली के दो स्‍कूलों में बम होने की सूचना मिली है. ये चाणक्यपुरी का नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल है, जहां बम होने की कॉल आई है. स्‍कूलों में बम होने की जानकारी ई-मेल के जरिए भेजी गई है. इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. बम निरोधक दस्‍ता मौके पर भेज दिया गया है. ये स्‍कूल को स्‍कैन कर रहा है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्‍कूल को खाली करा लिया गया है. इससे पहले भी कई स्‍कूलों में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन अभी तक किसी भी स्‍कूल में कुछ संदिग्‍ध सामान नहीं मिला है. कई बार स्‍कूल के स्‍टूडेंट्स ही मजाक-मजाक में ऐसी ईमेल कर देते हैं. #Delhi #DelhiNews #NAVYSchool #CRPFSchool #DelhiPolice #BombThreat #Breaking

संबंधित वीडियो