Changur Baba Exposed: धर्मांतरण का आतंक कनेक्शन... पूर्व DGP से समझिए कैसे काम करता है टेरर मॉड्यूल?

  • 10:12
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

Changur Baba Exposed: धर्मांतरण का आतंक कनेक्शन... इस गंभीर मुद्दे पर छिड़ी देश की सबसे बड़ी बहस। क्या धर्मांतरण की आड़ में देश में एक बड़ा टेरर मॉड्यूल चलाया जा रहा है? AK-47 वाली लड़की की तस्वीर का सच क्या है? इस विशेष कवरेज में पूर्व DGP विक्रम सिंह ने इसे PFI और ISI से जुड़ा एक खतरनाक टेरर मॉड्यूल बताया, तो वहीं इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के चेयरमैन शोएब जमाई ने इसे धर्म से अलग एक आपराधिक कृत्य कहा, जिसमें हर धर्म के लोग शामिल हैं। बहस के दौरान साध्वी कंचन भवानी और शोएब जमाई के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। 

संबंधित वीडियो