Karegutta Encounter: छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. ऑपरेशन से सारे जवान लौट आए हैं.