Hindi VS Marathi Controversy: अपनी-अपनी भाषा...अपनी-अपनी राजनीति...महाराष्ट्र में आज एक और खास तस्वीर सामने आई...MNS को जवाब देने के लिए वहां बीजेपी ने अलग रास्ता अपनाया है...पार्टी उन लोगों को मराठी सिखा रही है, जिन्हें मराठी नहीं आती है...और इसके लिए मार नहीं, बल्कि प्यार का रास्ता चुना गया है...ऐसा उनका दावा है.