Maharashtra Language Row: महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी अस्मिता एक संवेदनशील और शक्तिशाली मुद्दा रही है ...लेकिन इसका सियासी इस्तेमाल भी लगातार हो रहा है...बीते कुछ हफ्तों में ये मुद्दा झगड़ों, धमकियों और मारपीट तक जा पहुंचा है...साल के आखिर में वहां होने वाले बीएमसी के चुनाव से पहले... ये भाषाई तनाव मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल तक पहुंच गया...