Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़े मुद्दें पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 60 दशक तक राज किया है वो चुनाव आयोग पर सवाल कैसे उठा सकता है वो तो चुनाव आयोग का ख़ुद ही अपॉइंटमेंट करते थे. अब तो कम से कम एक कमेटी है जो चुनाव आयोग को नियुक्त करती है.