कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए देश में 16 जनवरी को टीकाकरण (Vaccination) अभियान शुरू करने की योजना है. इसके मद्देनजर 'कोविशील्ड' (Covishield) वैक्सीन की पहली खेप कई राज्यों में भेजी जा चुकी है. जाहिर है देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. ऐसे में वैक्सीन को लेकर लोगों में बहुत सारे सवाल भी हैं. इन्हीं सवालों को लेकर हमने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव से बातचीत की. सवालों के जवाब में डॉ जाधव ने कहा, "जब पूरी दुनिया में क्लिनिकल ट्रायल चल रहा था, तब हमने अलग-अलग देशों में वैक्सीन का अलग-अलग इंसानों पर इम्युनिटी के हिसाब से अलग प्रभाव देखा. हमने परिणाम में पाया कि पहली खुराक के बाद आपको दूसरी खुराक भी लेना पड़ेगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लेने के बाद भी आपको कोविड-19 नहीं हो सकता है. आपको वैक्सीन लेने के बावजूद भी कोविड-19 हो सकता है, मगर आप गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे. कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि उसके लक्षण आपको दिखाई न दे."