Greater Noida Dowry Case: निक्की के परिवारवालों ने जब अपनी बेटी का हाथ विपिन को सौंपा, तो सोचा नहीं था कि इन्हीं हाथों से विपिन उनकी बेटी को आग लगा देगा. निक्की की शादी उसके परिवारवालों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. विपिन ने अपनी पत्नी निक्की को आग लगाई, वो मंजर याद करते ही निक्की के माता-पिता की रूह कांप जाती है. NDTV ने निक्की के माता-पिता से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी को विपिन और उसके परिवारवाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ये लोग पैसों के लालच में उनकी बेटी को आग के हवाले कर देंगे.