Kachehri With Shubhankar Mishra: हमारे देश में आजकल ऐसी खबरें आम हो गई हैं, जिनमें लोगों को नाचते-गाते, खेलते-कूदते या Gym में Exercise करते हुए साइलेंट हार्ट अटैक आता है और उस शख्स की मौत हो जाती है। जब हमने गूगल पर ऐसी खबरों को सर्च किया तो सिर्फ पिछले एक साल में ऐसे 158 मामले मिले, जिनमें अचानक हार्ट अटैक आने से लोगों की जान गई। ऐसी मौतें देखकर डर भी लगता है और जब ये पता चलता है कि मरने वाले व्यक्ति को दिल की कोई बीमारी नहीं थी तो घबराहट और बढ़ जाती है। लोगों को ये सवाल काफी परेशान करता है। और यहीं से कई तरह की गुत्थियां उलझनी शुरू होती हैं और सीधा शक कोरोना की वैक्सीन पर जाता है लेकिन आज बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई में अचानक हार्ट अटैक के मामलों के लिए कोरोना की वैक्सीन ज़िम्मेदार है या इसके पीछे कोई और वजह है, जो आपकी आंखों के सामने होते हुए भी नज़र नहीं आ रही है। आज हम इस वजह के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन सबसे पहले आप ये देखिए कि वैक्सीन से हार्ट अटैक के दावों का असली सच क्या है?