Greater Noida Nikki Dowry Murder Case: निक्की हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी विपिन के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ है. जानकारी के अनुसार निक्की के पति विपिन ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश. इस दौरान एनकाउंटर में आरोपी विपिन के पैर में गोली लग गई. ये एनकाउंटर सिरमा चौरहे पर हुआ है. आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. बता दें कि 28 वर्षीय निक्की के पति विपिन और उसके परिवारवालों ने कथित तौर पर 36 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर उसे आग लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई थी.