Covid Vaccine Side Effect: Corona के टीके लेने के बाद कब तक हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स?

  • 4:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024
Covishield Vaccine Side Effect: किसी भी टीके के roll out के बाद AEFI यानी After Events Following Immunization को देखा जाता है। ठीक ऐसा ही भारत सरकार ने कोरोना के टीके लगने के दौरान लंबे वक्त तक मॉनिटरिंग की। पोर्टल बना। कमिटी बनी। समय समय पर इसको देखा गया। अब एस्ट्रेजनेका को लेकर आई खबर के बाद भारत के कोविशील्ड सवालों के घेरे में है, पर जानकर कहते हैं इतना लंबा असर नहीं होता। कोई दिक्कत आती है तो या तो टीके के तुरंत बाद दिखती है या फिर महीने से डेढ़ महीने में असर दिखना शुरू हो जाता है। असर दिखा भी पर AEFI का वो फीसद भारत में टीके के बाद 0.007 % है। लिहाज़ा अब डरने की बात नहीं। परिमल कुमार की ये रिपोर्ट। 

 

संबंधित वीडियो