Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' के दौरान उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंच गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर वहां से हटा दिया। राहुल गांधी इन दिनों बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' पर हैं। इस घटना ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।