Kullu Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की लग घाटी में दो दिन पहले फटा बादल अपने पीछे तबाही का ऐसा मंजर छोड़ गया है, जहां जिंदगी हर पल दांव पर लगी है। हमारी इस एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए कैसे 4 गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। सड़कें बह गई हैं, पैदल रास्ते खत्म हो चुके हैं और लोग पहाड़ों पर खतरनाक रास्तों से जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं। 4 दिन से बिजली-पानी नहीं है और घरों में राशन खत्म हो रहा है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी सरकार पर मदद न करने का आरोप लगाया है। देखिए लग घाटी से पल्लव मिश्रा की यह दिल दहला देने वाली रिपोर्ट।