राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं से कोरोना मरीजों के साथ अन्य मरीजों को भी दिक्कत होती है. अशोक गहलोत ने बताया कि उनकी सरकार ने पटाखों के निर्माण, बेचने और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों और जनता को पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से बचाने के लिए पटाखों के जलाने और उनकी बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है. कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता के जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है.'