Bihar Elections 2025: बिहार में S.I.R. की जो लड़ाई शुरू हुई थी, वो अब EPIC कार्ड पर अटक गई है...उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड का मामला गरमाता जा रहा है...तेजस्वी यादव ने आज कहा कि विजय सिन्हा के पास दो वोटर कार्ड हैं... दोनों पर उम्र अलग है... तो क्या वो दो जगहों से वोटिंग करते हैं...इसपर विजय सिन्हा ने सामने आकर सफाई दी...और उल्टे तेजस्वी पर फर्जीवाड़े की राजनीति करने का आरोप लगा दिया...