Rahul Gandhi पर EC का सख्त एक्शन, शकुन रानी के दो बार वोटिंग दावे पर Notice, फर्जी दस्तावेज़ का आरोप

  • 1:07
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

EC Notice To Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कर्नाटक के महादेवपुरा में वोटर धोखाधड़ी के दावों पर नोटिस जारी किया है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 70 साल की शकुन रानी ने दो बार वोट दिया, लेकिन EC की जांच में यह गलत साबित हुआ। शकुन रानी ने केवल एक बार वोट दिया था। कर्नाटक के CEO ने फर्जी दस्तावेज, गलत विश्लेषण और बेतुके निष्कर्षों के आधार पर राहुल को हलफनामा देने या माफी मांगने को कहा है 

संबंधित वीडियो