इज़रायल की सड़कों पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ़ हज़ारों लोग उतर आए हैं। वे गाज़ा पर कब्ज़े और युद्ध को आगे बढ़ाने की योजना का विरोध कर रहे हैं। इस बीच, गाज़ा में भूख से बच्चों की मौतें और गहराता मानवीय संकट दुनिया को झकझोर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इज़रायल के इस प्लान को खुलकर गलत बताया है। इतना ही नहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गाज़ा में भुखमरी की खबरों पर नेतन्याहू को फटकार लगाई है। क्या अपने ही लोगों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकेंगे नेतन्याहू? अपनी राय कमेंट में बताएं।