Arbaeen Walk 2025: Gaza के लिए उठी आवाज, Palestine के हालात की झलक, करबला से NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

  • 4:58
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Israel Gaza War: अरबईन वॉक 2025, नजफ से करबला तक की 80 किमी की यह ऐतिहासिक पैदल यात्रा, न सिर्फ इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत की याद में है, बल्कि इस बार गाजा और फिलिस्तीन के मासूमों के दर्द की आवाज भी बन गई। 27 मिलियन से ज्यादा लोग इस दुनिया के सबसे बड़े शांतिपूर्ण मार्च में शामिल हुए। रास्ते में पोल नंबर 833 पर फिलिस्तीन के ताजा हालात की तस्वीरें और प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा। इराकी और दुनिया भर के लोग मुफ्त खाना, पानी, मसाज, और ठहरने की सुविधा दे रहे हैं 

संबंधित वीडियो