Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के धराली में आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...धराली समेत हर्षिल घाटी और गंगोत्री के दूसरे इलाकों से फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है...सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है...रविवार को जो सबसे राहत देने वाली खबर आई...वो थी पुल तैयार होने की....गंगनानी से धराली को जोड़ने वाला लोहे का पुल तैयार हो गया है...हालांकि अभी सिर्फ़ पैदल आना-जाना ही संभव हो पाएगा....