Uttarakhand Cloudburst: Dharali बना श्मशान! दफ्न हो गए कितने इंसान? | NDTV India

  • 35:32
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

Uttarakhand Cloudburst: धराली..उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव जिसका नाम कम ही लोगों ने पहले सुना होगा...लेकिन, बीते 5 अगस्त को आई साल की सबसे बड़ी त्रासदी के बाद धराली लगातार सुर्खियों में है...धराली से तबाही बर्बादी की ऐसी तस्वीरें आई जिसे देखकर हर कोई कांप उठा...इस त्रासदी ने 2013 केदारनाथ हादसे की यादें ताजा कर दी...आज इस शो में हम आपको धराली के 6 दिनों की कहानी बताएंगे...ये दिखाएंगे कि 5 अगस्त को जिस धराली में 45 फुट पानी था...वो पानी 6 दिनों में कहां गायब हो गया...6 दिन पहले जहां प्रलय आया था...वहां 6 दिन बाद का सन्नाटा कैसा है...आखिर धराली के महाविनाश पर सवाल क्यों उठ रहे हैं | 

संबंधित वीडियो