Uttarakhand Cloudburst News: उत्तरकाशी के गंगनानी में 100 मीटर लोहे का पुल ढहने से धराली तक का रास्ता बंद हो गया था। भारतीय सेना और BRO ने युद्धस्तर पर 31 घंटे में बैली ब्रिज बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को नई जिंदगी दी। भारी बारिश, मलबा और समय की कमी के बावजूद हमारे जवानों ने हार नहीं मानी