Uttarakhand Cloudburst News: धराली में 5 अगस्त को आए सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया, लेकिन 10 अगस्त तक भारतीय सेना, BRO, NDRF, और SDRF की मेहनत ने उम्मीद की किरण जगाई। जवानों ने भारी बारिश, मलबे और टूटी सड़कों के बीच 31 घंटे में 190 फीट का बैली ब्रिज बनाकर धराली को फिर से जोड़ा