जापान में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 10 हजार के पार पहुंच चुके हैं, जापान में स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगा दी गई है लेकिन लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया है. जिसकी वजह से लोग बेरोक-टोक बाहर घूम रहे हैं. इससे मौजूदा हालातों को देखते हुए जापान में रहने वाले भारतीयों की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने भारत सरकार से खुद को जापान से निकालने की मांग की है.