आज से 5 साल पहले जब कोविड 19 का प्रकोप था तो आपको याद होगा कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। स्कूल बंद....ऑफिसेस में सन्नाटा...सड़कों पर पहरा....चारों तरफ सूनसान और शमशानों में लाशें ही लाशें। ऐसा भयाभय मंजर था कि देखते ही किसी की भी रूह कांप जाए। हाल के दिनों में HMPV वायरस (Human Metapneumovirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है। यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है और इसके लक्षण आमतौर पर सांस संबंधी संक्रमण से जुड़े होते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस वायरस के कारण एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। सिम्पटम्स वहीं और लगातार बढ़ते केसेस से डर का माहौल है और सवाल भी कई हैं।