Delhi Elections 2025: दिल्ली का ओखला विधानसभा (Okhla Seat) इलाका सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र बना था। इसी विधानसभा सीट के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में सीएए औैर एनआरसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का लंबा दौर चला था। ये तो बीते दिनों की बात है लेकिन अब चुनावी समर में ये इलाका सुविधाओं से महरूम नजर आ रहा है।