UP News: उत्तर प्रदेश सरकार संभल (Sambhal) में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही है, जिसके बाद 47 साल पहले हुए दंगों की फिर से जाँच कराने की तैयारी है. संभल दंगों के समय मुरादाबाद ज़िले का हिस्सा था. दंगे से जुड़ी एक फ़ाइल NDTV के पास है. इससे ये पता चलता है कि 1993 में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने आठ मुकदमे वापस लेने का फ़ैसला किया था. कहा जा रहा है कि आज़म ख़ान और शफ़ीकुर रहमान बर्क के दवाब में ये फ़ैसला हुआ था. आज़म अभी जेल में हैं और शफ़ीकुर के पोते जिया उर रहमान अब संभल के सांसद हैं. यूपी सरकार विधानसभा चुनाव तक संभल मामले को ज़िंदा रखना चाहती है. पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के बाद यहां हिंसा भड़की थी.