Champions Trophy Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में विकेटकीपर बैटर के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) को जगह मिली. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं मिल सकी. इसे लेकर त्रिवेंद्रम के चार बार के कांग्रेसी सांसद शशि थरूर (Sashi Tharoor) समेत कई क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर ये सवाल छया रहा. विजय हज़ारे ट्रॉफी के कैंप में शामिल नहीं होने की वजह से संजू सैमसन केरल की टीम से टूर्नामेंट नहीं खेल सके और उसका बड़ा खामियाज़ा अब उन्हें टीम इंडिया के चयन के दौरान भी भुगतना पड़ा.