China HMPV Virus In India: चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV की भारत में भी एंट्री हो गई है, देश में अब तक 6 केस मिल चुके हैं. 2 केस कर्नाटक से सामने आएं हैं. जिनमें एक तीन महीने की बच्ची और एक 8 महीने का बच्चा है. दो केस तमिलनाडु में और अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है.