HMPV Case in India: Karnataka में आए HMPV के 2 Case, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई बैठक | China Virus

  • 2:02
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2025

HMPV First Case in India: भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है. एचएमपीवी वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं. एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में एचएमपीवी वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं. 3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया.

संबंधित वीडियो