Delhi Election 2025: जिसके वादों में ज्यादा दम, दिल्ली वाले उसके संग...तो आज के इस वीडियो में जानते हैं दिल्ली के लिए किस पार्टी के क्या वादे हैं और उन वादों में कितना दम है. दिल्ली में इस वक्त चुनावी वादों का मौसम है. AAP से लेकर BJP और CONGRESS तक...हर पार्टी के अपने-अपने वादे और उन वादों के पीछे अपने-अपने इरादे हैं...आइए समझते हैं क्या इरादे हैं...