लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एनडीटीवी नेटवर्क का खास कार्यक्रम 'NDTV इलेक्शन कार्निवल' (NDTV Election Carnival) की एंट्री दिल्ली, हरिद्वार और मेरठ होते हुए बुधवार को राजस्थान में हो गयी. राजस्थान का भरतपुर एनसीआर के अंतर्गत आने वाला शहर है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होती रही है. भरतपुर में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. भरतपुर का क्षेत्र मेवात के इलाके में आता है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर संजना जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं बीजेपी की तरफ से रामस्वरुप कोली को प्रत्याशी बनाया गया है.