Cheteshwar Pujara Exclusive Interview: पिछले ढाई दशक तक टीम इंडिया की नंबर 3 पर बैटिंग को लेकर कभी कोई सवाल नहीं रहे. नंबर 3 बैटर को लेकर टीम इंडिया और उसके फ़ैन्स हमेशा आश्वस्त रहे. सिर्फ 48 घंटे पहले टीम इंडिया के ‘द. वॉल, मि. डिपेंडेबल, द रॉक और चेतेश्वॉरियर' ने क्रिकेट को अलविदा कहा तो टीम इंडिया के कई दिग्गजों की राय एक जैसी रही कि चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी तरह के आखिरी क्रिकेटर साबित होंगे. NDTV से EXCLUSIVE बातचीत में पुजारा ने अपने मां-बाप, कोच करियर, रिटायरमेंट और अपने बेस्ट मोमेंट से लेकर पूरे सफ़र पर अपनी बेबाक राय रखी. पुजारा ने अपने सभी कप्तानों के साथ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी कहा कि उन्हें थोड़ा वक्त देने की ज़रूरत है.