PM Modi ने किया E-Vitara लॉन्च, 100 देशों में Export, स्वदेशी बैटरी और अब Manufacturing Unit शुरू

  • 14:34
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

PM Modi EV Launch: 26 अगस्त 2025 को भारत ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर में ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में मारुति सुजुकी के पहले ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल e-Vitara को फ्लैग ऑफ किया। यह भारत में बनी पहली स्वदेशी EV कार है, जो 100 से ज्यादा देशों (जैसे यूरोप, जापान, UK, जर्मनी) में एक्सपोर्ट होगी। सुजुकी मोटर का यह प्लांट अब ग्लोबल EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा 

संबंधित वीडियो