Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लगातार हो रही भारी बारिश से भयानक तबाही मची है. कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुके है. इधर वैष्णो देवी यात्रा के मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 14 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. लैंडस्लाइड के कारण वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड में कुछ लोग घायल हुए. यहां रेस्क्यू जारी है.खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी दी है.