Rajasthan Flood: 26 अगस्त 2025 को राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी! प्रतापगढ़ जिले में 30 गांवों का संपर्क टूट गया, जबकि 20 जिलों में बाढ़ के कारण स्कूल बंद हो गए हैं। सेना और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। जयपुर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। देर रात पाली में उफनती नदी में एक कार गिर गई, लेकिन समय रहते लोगों को बचा लिया गया। अलग-अलग जिलों में 11 लोगों की जान जा चुकी है। राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक जरूरत के मुताबिक राहत नहीं पहुंची