Vaishno Devi Landslide: कश्मीर की में आस्था की यात्रा पर कुदरत ने बड़ा आघात किया है. माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ तो 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके के साथ पहाड़ से मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे और कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई है. इस बार बारिश ने पूरे जम्मू कश्मीर को जैसे घुटनों पर ला दिया है. लगातार तीन दिन से हो रही बरसात ने कई जगह रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.