उत्तर प्रदेश (UP) के कई अखबारों में खबर छपी कि प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen), बेड और दवा की कमी नहीं है. यह किसी एक अखबार में नहीं छपा. यह हिन्दुस्तान जैसे अखबार में छपा, नवभारत टाइम्स में भी छपा. दैनिक जागरण में भी छपा. तमाम अखबारों में यह सुर्खियां बनीं. यह सुर्खियां इसलिए बनीं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपादकों के साथ एक बैठक की और उस बैठक में संपादकों के तमाम सवालों के जवाब दिए. जाहिर है कि संपादकों ने पूछा होगा कि चारों ओर जिस तरह से त्राहिमाम मचा हुआ है, जिस तरह से लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं और जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं.. तो इससे जुड़े सवाल पूछे गए होंगे. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दावों पर सवाल उठाए.