UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि जल्द ही मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रमुख धर्मस्थलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। योगी ने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या किया था। सीएम ने कहा — “हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश के गौरव को वापस ला रही है।