पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की का शुक्रवार को पता चल गया, वो राजस्थान में मिली. यूपी पुलिस उसे लेकर दिल्ली आई और सुप्रीम कोर्ट लेकर गई. सुप्रीम कोर्ट में जजों ने उससे मुलाकात की और उसके बाद मामले की सुनवाई हुई. लड़की ने कहा कि वो खुद को सुरक्षित रखने के लिये 3 दोस्तों के साथ राजस्थान गई थी. कोर्ट का कहना है कि वो लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उसके घर वालों के आने तक किसी को उससे मिलने की इजाज़त नहीं दी जायेगी. उनसे मिलने के बाद ही वो अपने भविष्य के बारे में सोचेगी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से शाहजहांपुर टीम भेजने को कहा है ताकि लड़की के माता-पिता आ सकें. कोर्ट के मुताबिक लड़की अपने माता-पिता के आने तक दिल्ली में ही रहना चाहती है.